- globalnewsnetin
आई ए एस अधिकारी राजेश खुल्लर के आगमन का हो रहा इंतज़ार

हरियाणा के वरिष्ठ आई ए एस अधिकारीराजेश खुल्लर के हरियाणा सरकार में आगमन का जिस प्रकारइंतज़ार हो रहा है , वो आज तक शायद जी किसी आई ए एस अधिकारी का हुआ होगा। तरह तरह की चर्चा के बाद आखिर श्रीखुल्लर की अगले सप्ताह वापसी हो रही है और गत रात्रि उनकीफेयरवेल पार्टी अमेरिका में हो गई। श्री खुल्लर वर्ल्ड बैंक में खासी अच्छी पोजीशन पर थे और उनका नाम इस लिए भी चर्च में हैक्योंकि इतना अच्छा पद्द छोड़ कर वह हरियाणा सरकार में वापसी कर रहे हैं।
श्री खुल्लर की सेवानिवृति में मात्र चार माह का समय बचा है। ऐसे में अब सभी कैलकुलेशन कर रहे हैं कि आखिर श्री खुल्लर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दिमाग में क्या दौड़ रहा है क्योंकि जिस पोजीशन पर श्री खुल्लर बैठे थे उस सेरिटायर होकर वह केंद्र सरकार या रिज़र्व बैंक आदि में बहुत आसानी से और भी अच्छा पद पा सकते थे। ये चर्चा अब सिविल सचिवालय में होने लगी है कि वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी वी एस कुंडू के दिसंबर माह में सेवानिवृत होने के बाद रिक्त हुए वित्तीयआयुक्त के पद को श्री खुल्लर के स्वागत के लिए ही रिक्त रखा गया है। इस से आगे की चर्च कुछ महत्वपूर्ण है क्योंकि बताया जा रहा है कि श्री खुल्लर वित्तीय आयुक्त के पद पर एक-दो माह तक ही रहेंगे क्योंकि श्री खट्टर उन्हें ऐसा पद देना चाहते हैं जो उन्हें वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री की टीम में ही रखे क्योंकि इस वर्ष के चुनाववर्तमान सरकार के लिए काफी अहम हैं।
श्री खट्टर की सोच के अनुसार तो कुछ विकल्प ही बचते हैं जिन पर श्री खुल्लर को एडजस्ट किया जा सकता है ताकि उन्हें एक्सटेंशनदी जा सके। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि मुख्यमंत्री श्री खुल्लर को अन्य वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी डी एस ढेसी की तरह अपने साथ रख लें। सूत्र बताते हैं कि श्री खुल्लर की फेयरवेल से पहले उनके भारत आगमन को लेकर काफी चर्चा थी। कोई कह रहा था कि श्री खुल्लर को एक रात्रिभोज पर देखा गया तो कोईकह रहा था कि श्री खुल्लर को फ्लाइट में देखा गया। अब उनकेआने का इंतज़ार समाप्त हो रहा है और हरियाणा के प्रशासनिक सर्किल में सभी की आँख श्री खुल्लर की अगले सप्ताह होने वाली वापसी पर है क्योंकि अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।श्री खुल्लर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबियों में से सब सेआगे देखा जा रहा है। वह पहले भी कुछ अधिकारीयों पर भरी पड़े थे और अब फिर चर्चा है कि श्री खुल्लर एक बार फिर भरी पड़ेंगे।