- globalnewsnetin
आज से बदलेगा माहौल, शुरू होंगे स्कूल और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स

नई दिल्ली (ग्लोबल न्यूज़) मार्च में हुए लॉक डाउन के बाद से बंद पड़े एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के ताले स्टूडेंट्स के लिए आज से खुल जायेंगे चाहे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक-4 के तहत आज से कई राज्यों में केवल 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आंशिक तौर पर खुलेंगे और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में भी क्लास लगने लगेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी कर चुका है।
माहौल इस तरह भी बदले गए कि अनलॉक-4 के तहत देश में अब स्पोर्ट्स, कल्चरल, पॉलिटिकल, सोशल, रिलीजियस, एकेडमिक, एंटरटेनमेंट से जुड़े इवेंट्स भी शुरू हो जाएंगे। हालांकि, इन इवेंट्स में 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी इवेंट में 100 से ज्यादा लोग पाए जाते हैं तो इसे कराने वालों पर गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला बनेगा और कानूनी कार्रवाई होगी।