- globalnewsnetin
कैप्टन बाहुबली गैंगस्टार मुख्तार अंसारी से अपनी साठ बाठ सपष्ट करें - तरूण चुघ

चंडीगढ़ (गुरप्रीत) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने बयान जारी कर कहा की दशको से उतर प्रदेश की राजनीति में दबंगई , रंगदारी ,अपहरण , फिरौती एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों में लिप्त बाहुबली मुख्तार अंसारी गत दो वर्षो से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के संर्घषन में जिला रूप नगर की जेल में बैठ कर उतर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दहशत का माहौल कायम करने में सफल हो रहा है। चुघ ने कहा की जब से उतर प्रदेश में भाजपा की योगी अदित्यानाथ सरकार ने पदभार सम्भाला है तब से बाहुबली में खलबली मच गई है। चुघ ने कहा की योगी के प्रकोप से बचने के लिये मुख्तार अंसारी ने अपने बेटे के माध्यम से एवं कांग्रेस पार्टी की महासचिव व प्रभारी प्रियंका वाड्रा के सहयोग से एक साजिश के अधिन रोपड के एक बिल्डर के माध्यम से साजिश रच कर पंजाब पुलिस के हत्थे चढ गया था। चुघ ने कहा की गत दो वर्षो से उतर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी की अकूट संपतीयों पर कानूनी हथोठा चला कर नेस्तनाबूंद कर दिया है। चुघ ने कहा की उतर प्रदेश में विभिन्न केसों में वांचित अपराधी मुख्तार अंसारी को ग्रिफतार करने के लिये पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारीयों से गुहार लगाते रहे है। पंजाब पुलिस कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दबाव में दबंग अपराधी मुख्तार अंसारी को उतर प्रदेश की पुलिस को सौंपने में आना कारी करते रहे है। चुघ ने कहा की हैरानी की बात है कि ऐसे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रूप नगर जेल के अधीशक को जारी किये गये निर्देश की भी अवेलना करने का दुसाहस किया जा रहा है। चुघ ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अगाह करते हुये कहा की उतर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को उतर प्रदेश पुलिस को सौंपने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाये।