- globalnewsnetin
धड़ाम गिरा जनरेटर-बाल बाल बची महिला
मोहाली (पवन गर्ग) यहां के जीरकपुर की वीआईपी रोड़ पर मार्केट में एक शोरूम की तीसरी मंजिल से क्रेन के जरिये उतारा जा रहा जरनेटर अचानक नीचे गिर गया। जिस जगह जरनेटर* *गिरा वहां खड़ी एक महिला बाल बाल बच गई। इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नही हुआ है।
जबकि जरनेटर गिरने से नीचे खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी उसके नीचे दब गई औए एक्टिवा छतिग्रस्त हो गई। हादसे की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।