- globalnewsnetin
बरोदा में मतगणना- धडकने हुई तेज, हुड्डा-खट्टर की प्रतिष्ठा दाव पर

चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा में हुए उपचुनाव को लेकर सभी चिंतित हैं। बरोदा में मतगणना कल होगी और सभी के दिलों की धडकने तेज हो गयी हैं क्योंकि यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।