- globalnewsnetin
भाजपा की वर्चुअल रैली एक ऑलाईन नाटक : दीपा शर्मा

तेल के दाम बढ़ाकर व क्वारंटनाईम चिकित्सकों का वेतन काट कर भाजपा ने
दिया जनविरोधी होने का प्रमाण
चंडीगढ़ (गुरप्रीत) कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने भाजपा की वर्चुअल रैली को
एक ऑनलाईन नाटक करार देते हुए कहा कि एक तरफ तो देश व प्रदेश कोरोना
महामारी से निपटने के लिए विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है लेकिन भाजपा अपनी
उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हैं। यह बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है।
वहीं दुसरी तरफ सरकार चिकित्सकों व आम जनता पर भी अपना तानाशाही रवैया
अपनाए हुए है। दीपा शर्मा ने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19
संक्रमित मरीजों की देखभाल में लगे एमएचएम के चिकित्सकों व नर्सों का
आइसोलेशन क्वारंटीन अवधि का वेतन काट लिया है यह कोरोना योद्धाओं का
अपमान है। दीपा शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लोकडाउन में
युवाओं का रोजगार छिन्न गया है, किसानों की फसल की खरीद का उचित मुल्य
नहीं मिल पा रहा ऐसे में आम जनता को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़
रहा है तो वहीं भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि करके आम
जनता पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल के
दाम में 0.48 रुपये की बढ़ोतरी डीजल के दाम 0.59 रुपये की वृद्धि के साथ
74.62 रुपये हुए। कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार
बढ़ोतरी जारी है। तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल- डीजल के दामों
में वृद्धि कर दी जिस पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। दिल्ली में
पेट्रोल की कीमत 0.48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76.26 रुपये लीटर पहुंच गई
है. जबकि डीजल के दाम 0.59 रुपये की वृद्धि के साथ 74.62 रुपये हो गए
हैं। यह लगातार बढ़ोतरी का नौवां दिन है। तेल कंपनियां जून 2017 के बाद
से रोजाना के आधार पर कीमतों की समीक्षा कर रही हैं। इससे पहले करीब 12
हफ्तों तक कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव नहीं
किया था। 7 जून से दाम में लागत के हिसाब से फेर-बदल शुरू किया गया. उसके
बाद से यह लगातार नौवां दिन है जब ईंधन के दाम बढ़े हैं।