- globalnewsnetin
हैफेड अध्यक्ष ने पदभार संभाला

चंडीगढ़,(अदिति) - हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) के नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश भगत ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित हैफेड कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में अपना पदभार संभाला है। उनका स्वागत हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. बेहरा ने किया । उन्होंने हैफेड के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वे हरियाणा के किसानों की सेवा के अपने लक्ष्य को जारी रखें। इसी प्रकार, फेडरेशन के अन्य सभी उद्देश्यों का पालन करने और राज्य के सहकारी समितियों में हैफेड को शीर्ष स्थान पर बनाए रखें।