top of page
  • globalnewsnetin

13वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन


13वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान मिशन को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। इस अवसर पर 13वीं वाहिनी की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता अभियान में 13वी वाहिनी के स्वच्छता प्रहरी बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे है। जितना महत्व कार्मिकों के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा का है उतना ही महत्व देश की स्वच्छता का है। आज का यह सफाई अभियान चण्डीगढ ही नही अपितु पूरे पंजाब एवं दिल्ली में जंहा पर इस 13वी वाहिनी की तैनाती है में युद्धस्तर पर चलाया गया। इस संपूर्ण स्वच्छता पखवाड़े के दौरान 15 सितंबर से 13 बटालियन सीआरपीएफ ने एक विशेष सफाई अभियान चलाया और कूड़े के ढेर, सीवरेज प्वाइंट, पानी जमा होने वाले क्षेत्रों को साफ किया जिससे इस पूरे कैम्प की सफाई और सौंदर्यीकरण हुआ। कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने बताया कि महात्मा गांधी जी का सपना था कि आजाद भारत स्वच्छ भारत हो इसी पथ पर भारत सरकार एवं 13वी वाहिनी सीआरपीएफ स्वच्छता की ओर अग्रसर है। इसी संदर्भ में वहां उपस्थित समस्त कार्मिकों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें दैनिक रूप से अपनी एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर वाहिनी के निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित रहे। श्री पी एस निज्जर (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमती रिंगजन एंगमो (द्वितीय कमान अधिकारी) श्री कमलेश केस्टवाल (उप कमा), श्री मुनीष कौण्डल (सहा कमा) व श्री हरजिंदर सिंह (सहा0 कमा० ) ।

bottom of page