- globalnewsnetin
14 जून को जेपी नड्डा होशियारपुर में व 18 जून को अमित शाह गुरदासपुर में करेंगे रैली
चंडीगढ़: केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को पंजाब में जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर 1 जून से 30 जून तक राज्य में शुरू किए गए ‘महा-जनसंपर्क अभियान’ के तहत समूचे पंजाब में भाजपा कार्यकर्त्ता सुदूर स्थित घरों तक के दरवाजे खटखटा कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों व जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करवा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा हर जिले में पत्रकारवार्तायें आयोजित करके केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न संसदीय सीटों पर रैलियाँ आयोजित कर भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा एनडीए सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है।
जीवन गुप्ता ने इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा होशियारपुर लोकसभा संसदीय सीट पर रैली के माध्यम से 14 जून 2023 को तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरदासपुर संसदीय सीट पर 18 जून 2023 को रैली कर केंद्र की द्वारा एनडीए सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश करेंगें। इस अवसर पर भाजपा पंजाब की लीडरशिप भी उपस्थित रहेगी। जीवन गुप्ता ने सभी को इन रैलियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया।
जीवन गुप्ता ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार के शासनकाल में भारत ने कितनी तरक्की की है और क्या-क्या उपलब्धियाँ हासिल की हैं, इसका पूरा ब्यौरा इन दोनों रैलियों के माध्यम से जनता को दिया जाएगा। पिछले 9 वर्षों में देश में हर वर्ग की जीवन शैली में व्यापक सुधार हुआ है।