top of page
  • globalnewsnetin

142 और आम आदमी क्लीनिक 31 मार्च तक लोगों को समर्पित किये जाएंगे : विजय कुमार जंजूआ


चंडीगढ़ (गुरप्रीत) पंजाब के लोगों को मानक सेहत सेवाएं मुहैया करवाने के प्रति मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने आज कहा कि 31 मार्च तक 142 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये जाएंगे।

मुख्य सचिव ने इन क्लीनिकों को खोलने का जायज़ा लेने सम्बन्धी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कहा कि यह क्लीनिक लोगों को मानक सेहत सहूलतें प्रदान करने में मील पत्थर साबित हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 500 के करीब आम आदमी क्लीनिक सुचारू रूप में काम कर रहे हैं और रोज़मर्रा के लाखों लोग इन क्लीनिकों से लाभ ले रहे हैं।


मुख्य सचिव ने बताया कि 31 मार्च तक ऐसे 142 और क्लीनिक शुरू किये जाएंगे। श्री जंजूआ ने बताया कि यह क्लीनिक राज्य के पाँच बड़े कारपोरेशन शहरों जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा में खोले जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि इन क्लीनिकों को खोलने में किसी किस्म की कोई कसर बाकी न छोड़ी जाये।

0 comments
bottom of page