top of page
  • globalnewsnetin

2014 बैच के नौ आईएएस पदोन्नत


चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा सरकार ने 2014 बैच के नौ आईएएस अधिकारियों को पहली जनवरी, 2023 से आईएएस के कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (पे मैट्रिक्स में स्तर 12) में इस शर्त के अधीन पदोन्नत किया है कि वे भारत सरकार द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण मिड-कैरियर प्रशिक्षण के कार्यक्रम चरण- III को पूरा करेंगे। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आज यहां जारी परिपत्र अनुसार पदोन्नत अधिकारियों में श्री अनीश यादव, श्री मनोज कुमार, श्री मुनीश शर्मा, श्री विक्रम, सुश्री मोनिका गुप्ता, श्री महावीर सिंह, श्री जगदीश शर्मा, श्री ललित कुमार और श्री वीरेंद्र लाठर शामिल हैं।

0 comments
bottom of page