top of page
  • globalnewsnetin

23 मार्च शहीदी दिवस पर उचाना में मैराथन दौड़, डिप्टी सीएम दिखाएंगे हरी झंडी


दुष्यंत चौटाला का आह्वान, मैराथन में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी लें भाग

चंडीगढ़ (अदिति) 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर उचाना में 'शहीद सम्मान मैराथन' का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरी झंडी दिखाकर करेंगे। डिप्टी सीएम ने युवा, महिला, पुरुष वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि शहीदी दिवस पर शहीदों के सम्मान में होने जा रही इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी भाग लें और शहीदों को नमन करें। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़, शारीरिक व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ जीवन के लिए यह बेहद जरूरी है।

दरअसल, 13 किलोमीटर की यह मैराथन 23 मार्च को उचाना में सुबह 6.30 बजे खटकड़ टोल प्लाजा से शुरू होते हुए सिवानिया स्कूल तक जाएगी। महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में जूनियर, सीनियर, मास्टर लेवल की यह मैराथन दौड़ होगी। इसके लिए प्रतिभागी ऑनलाइन पोर्टल www.bhagatsingh.info पर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवा सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया 22 मार्च तक जारी रहेगी। मैराथन पूरी करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों के लिए पानी-जूस, स्टेज शो, लाइव म्यूजिक, फोटो बूथ, टी-शर्ट एवं शूज आदि की भी व्यवस्था की गई है।

0 comments
bottom of page