- globalnewsnetin
24 घंटों के अंदर-अंदर हो रहा है किसानों को एम. एस. पी. भुगतान

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से मौजूदा खरीफ के मंडीकरण सीजन( आर. एम. एस.) के दौरान राज्य भर की मंडियों में निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाया जा रहा है और खरीद की पुष्टि होने के 24 घंटों के दरमियान ही किसानों के बैंक खातों में सीधी अदायगी की जा रही है। पिछला रिकार्ड तोड़ते हुये सरकार ने खरीद के निर्धारित 48 घंटों के अंदर भुगतान जारी करने के लक्ष्य से भी पहले अर्थात 24 घंटे के भीतर अदायगियाँ जारी की हैं।
यह जानकारी देते हुये ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज बताया कि अब तक पंजाब सरकार की तरफ से 1,05,574 किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर 3014 करोड़ रुपए से अधिक की अदायगियां की जा चुकीं हैं। यह 48 घंटे पहले तक की गई खरीद के बकाया 2700 करोड़ रुपए की राशि से कहीं ज़्यादा हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े स्पष्ट तौर पर दर्शाते हैं कि किसानों को खरीद के केवल 24 घंटों के अंदर-अंदर भुगतान किया जा रहा है।