top of page
  • globalnewsnetin

24 जून को होगी भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक : एक्च्युँल और वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे कार्यकर्त्त


धनखड़ ने कहा :- लाल झंडे वाले लोगों की राजनीतिक आकाँक्षाओं की भेंट चढ़ा आन्दोलन

प्रदेश कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत दिग्गज नेताओं का मिलेगा मार्गदर्शन

25 जून को आपातकाल को लेकर जिलों में गोष्ठियों का होगा आयोजन

चंडीगढ़, (अदिति) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एम एल ए फ्लैट – 51 चंडीगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी का पूरा कैडर सरकार के साथ मिलकर टिकाकरण में सहयोगी के रूप में काम करेगा l भाजपा का प्रदेश से लेकर मंडल और बूथ स्तर का कार्यकर्त्ता घर-घर लोगों को टिकाकरण के लिए जागरूक करते हुए सौ प्रतिशत टिकाकरण को सुनिश्चित करने को अभियान की तरह चलाएगा l भाजपा जिला, ब्लॉक और गाँव के स्तर पर टीमें बनाकर टिकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे l प्रदेश में इस अभियान को देखने के लिए डॉ कमल गुप्ता को संयोजक बनाया गया है l प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ संजय शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी संजय आहूजा, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे और प्रदेश प्रवक्ता सुदेश कटारिया मौजूद थे l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए ई-प्रशिक्षण की शुरुआत की है l प्रत्येक रविवार को केन्द्र से एक नेता वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण का एक सत्र लेता है l इस रविवार को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा संबोधित किया गया l जिसको आगे बढ़ाते हुए आज हरियाणा में केद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया l अब आगे इसी स्तर पर शुक्रवार और शनिवार को प्रत्येक जिला स्तर पर भी ऐसे ही हमारे केन्द्रीय मंत्री, सांसद और जिलों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को ई-प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित करने काम करेंगे l यह ई-चिंतन और प्रशिक्षण का कार्यक्रम 6 सप्ताह तक चलेगा l उन्होंने कहा कि आने वाली 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई उनकी जन्म जयंती तक एक पूरे पखवाड़े को भाजपा कार्यकर्त्ता वृक्षारोपण के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा l इन कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कम से कम 5 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएगा l इस तरह पूरे प्रदेश में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है l वृक्षारोपण के साथ ही स्वच्छता के कार्यक्रमों का आयोजन भी भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है जिसमे कार्यकर्त्ता अपने मंडल के किसी एक गाँव में दूषित तालाब को प्लास्टिक मुक्त करते हुए स्वच्छ करेंगे l महान देश भक्त डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता को ध्यान में रखते हुए एक देश में दो विधान और दो निशान का विरोध किया था l आज के युवाओं को उनके जीवन से जुड़े वृतांतों से रूबरू करवाने के लिए जिलों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा l

धनखड़ ने कहा कि 24 जून को भाजपा की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक एक्च्युँल और वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में 6 स्थानों पर होगी l चंडीगढ़, जींद, हिसार, रेवाड़ी, रोहतक और गुरुग्राम में कार्यकर्ताओं को अपने अपने नजदीक के जिलों से कार्यकारिणी बैठक से जोड़ा जाएगा l चंडीगढ़ से प्रदेश के प्रभारी विनोद तावडे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे l उन्होंने कहा कि हमारी पहली कार्यकारिणी की बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का भी मार्गदर्शन हमें मिलेगा यह हर्ष की बात है l इस बैठक में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है की प्रत्येक जिलें में 50 से 60 कार्यकर्त्ता एक स्थान पर रहे l बैठक में हरियाणा की वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा के साथ प्रस्ताव रखा जाएगा । इसके साथ ही कोरोना काल मे प्रदेश सरकार और भाजपा द्वारा जनता के कल्याण के लिए किए काम और योजनाओं पर चर्चा होगी ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाकर उस समय के शासकों ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए आम आदमी के सभी अधिकारों को छीन लिया था l 19 महीने चले इस आपातकाल में देश के सभी बड़े नेताओं को जेलों में पहुंचा दिया था l उन्होंने कहा देश की युवा पीढ़ी को आज उस समय के हालातों से अवगत करवाने और उस समय के शासन के अत्याचारों के बारे में बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी 25 जून को जिला स्तर पर काले दिवस के रूप में मनाते हुए संगोष्टियों का आयोजन करेगी l जिला स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों की देखरेख के लिए पूर्वप्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे रामबिलास शर्मा, पूर्व चेयरमैन गोविन्द भारद्वाज को जिम्मा सौपा गया है l जिन्होंने आपातकाल के समय जेलों में यातनाएं सही l

प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश के सामने आई दिक्कतों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भविष्य में ऐसी आपदाओं में बचाव और राहत में अपनी भूमिका को लेकर काम करेगी l ऐसे संभावनाएं जताई जा रही है कि तीसरी लहर भी कोरोना की आ सकती है l जिसको देखते हुए भाजपा ने पूरे देश में 16 हजार वॉल्नटियर्स को भर्ती करते हुए उनके प्रशिक्षण का प्रबंध करेगी l भरतीय जनता पार्टी महामारी के संक्रमण से बचाव और जनजागरण के लिए शहरों में प्रत्येक वार्ड में और प्रत्येक गाँव में एक महिला और एक पुरुष के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी l उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में जनसेवा के लिए भाजपा ने 55 सेवा रसोई चलाकर कोरोना से संक्रमित लोगों तक भोजन पहुँचाने का काम किया l लगभग हर रोज भाजपा के कार्यकर्ता 5 हजार भोजन मरीजों तक पहुंचाते थे l उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के अस्पताओं में ऑक्सिजन की कमी हुई तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 432 कलस्नट्रेटर विदेश से मंगवाकर कोरोना पीड़ितों को राहत पहुँचाने का काम किया l प्रदेश में ब्लैक फंगस को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ता यथा संभव लोगों की सहायता के लिए लगे हुए है l विदेशों से भी दवाईयों का प्रबंध करने के लिए भाजपा कार्यकर्त्ता लगे हुए है l

किसान आन्दोलन से जुड़े सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा कि किसान जत्थेबंदियां उन कानूनों पर आन्दोलन कार रही है जो ऐच्छिक है और जिनको न्यायालय ने भी स्टे कर दिया है l ऐसे में आन्दोलन का कोई कारण नहीं बनता l सरकार ने खुले मन से किसान नेताओं के सुझाव आमंत्रित किए, परन्तु आज तक कोई सुझाव जत्थेबंदियां नहीं दे सकी l उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन की एक सच्चाई ये भी है कि कुछ लोग जो राजनीतिक रूप से खुद सामने नहीं आना चाहते वे किसान जत्थेबंदियों के झंडों के नीचे अपने एजेंडे को चला रहे है l लाल झंडे वाले लोगों की राजनीतिक आकाँक्षाओं के कारण आन्दोलन अपने वास्तविक स्वरूप को खो चुका है l ऐसे लोग आन्दोलन की तेजस्विता को नष्ट कर रहे है l फिल्ड में लोगों के विरोध पर हुए सवाल के बारे में बताते हुए धनखड़ ने कहा कि भाजपा निरंतर जनता के बीच में काम कर रही है l हमने कोरोना के जनजागरण के दौरान 3 लाख लोगों से संपर्क करते हुए मास्क आदि का वितरण किया l हमने 18 सौ स्थानों पर विश्व योग दिवस के दौरान कार्यक्रम किए l भाजपा का कार्यकर्त्ता निरंतर जनता की सेवा में "अहर्निशं सेवामहे” का भाव रखता है

0 comments
bottom of page