top of page
  • globalnewsnetin

26 अगस्त को होगा अंतराष्ट्रीयफिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला का उदघाटन


इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला का आठवां संस्करण शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर करेंगे । ट्रांसजेंडर पर आधारित फिल्म शीर कोरमा इस सत्र में दिखाई जाएगी। शीर कोरमा फिल्म में मुख्य भूमिका में शबाना आजमी दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर हैं और यह फिल्म ट्रांसजेंडर इश्यूज पर मुखर होकर अपनी राय बनाने में कामयाब होती है। यह जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ शिमला के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री पुष्प राज ठाकुर ने दी।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में कुल 86 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी । जिनमें 27 फिल्में अंतरराष्ट्रीय वर्ग में, 34 भारतीय फिल्में, चार हिमाचल की फिल्में और 15 फिल्में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्में दिखाई जाएंगी।

राष्ट्रीय फिल्म अवार्डस से सम्मानित फिल्म निर्देशक फराह खातून और शंकर श्री कुमार भी फिल्म समारोह में शरीक होंगे। फिल्म फेस्टिवल में कुल 17 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। जिनमें कनाडा, अमेरिका, लेबनान, स्पेन, ईरान, ताइवान, ब्राज़ील, आईसलैंड, सिंगापुर, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, बेल्जियम, डेनमार्क, रशिया इत्यादि देशों की डॉक्यूमेंट्री एनिमेशन फीचर फिल्म और शार्ट फिल्म दिखाई जाएंगी।

0 comments
bottom of page