top of page
  • globalnewsnetin

26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज़


ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में आज से शुरू हुए 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीत से शुरुआत की। बास्केटबॉल मुकाबले में हरियाणा ने पंजाब को 42-21 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

कबड्डी (महिला) ओपन में केरल और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने 36 पॉइंटों से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला कबड्डी (महिला) ओपन में आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें हिमचाल प्रदेश ने 38 अंकों से जीत हासिल की। इसी क्रम में कबड्डी (पुरुष) ओपन में गोवा और एम.ओ. ई. एफ. सी. सी. दिल्ली के मध्य हुए मुकाबले में एम.ओ. ई. एफ. सी. सी. दिल्ली ने 34 पॉइंटों से जीत हासिल की। कबड्डी (पुरुष) के हुए अन्य मुकाबले में गुजरात और बिहार के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने 47 अंकों से जीत दर्ज की।


इसके साथ ही आज शतरंज, भारोत्तोलन, कैरम, हॉकी, कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, फूटबाल तथा रस्साकस्सी समेत विभिन्न वर्गों में मुकालबे भी हुए।

0 comments
bottom of page