- globalnewsnetin
31 मार्च तक ज़मीन जायदाद की रजिस्ट्रेशन कराने वालों को नहीं देनी पड़ेगी 2.25 प्रतिशत स्टैंप ड्यूटी

चंडीगढ़ (गुरप्रीत) राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने एक मार्च से 31 मार्च, 2023 तक स्टैंप ड्यूटी और फीस में कुल 2.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है।
विस्तृत जानकारी देते हुये जिम्पा ने बताया कि किसी भी तरह की ज़मीन जायदाद की रजिस्ट्री करवाने के लिए अब 1 प्रतिशत एडीशनल स्टैंप ड्यूटी, 1 प्रतिशत पीआईडीबी फीस और 0.25 प्रतिशत स्पेशल फीस में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।