top of page
  • globalnewsnetin

3574 किसान ढाई लाख क्विंटल गेहूं मंडी में लेकर आये


मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण आज से पुन: शुरू

चंडीगढ़, (अदिति) - हरियाणा में 1 अप्रैल से आरंभ हुए रबी खरीद सीजऩ 2021-22 के पहले 2 दिनों 1 व 2 अप्रैल को कुल 3574 किसान ढाई लाख क्विंटल गेहूं मंडी में लेकर आये, जिसकी सरकारी एजेंसियों ने खरीद की। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की सूचना के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को एक बार पुन: आज से खोल दिया गया है, जो किसान किसी कारणवश अपना पहले रजिस्टर नहीं करवा पाए वे शीघ्र पोर्टल पर रजिस्टर करें।

उन्होंने बताया कि जो किसान अगले सप्ताह अपनी गेहूं की फसल मंडी में लाना चाहते हैं, वे ई-खरीद पोर्टल पर शेड्यूलिंग कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार मंडी व तिथि का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान संबंधित सचिव, मार्केट कमेटी या मंडी के कॉल सेंटर से संपर्क करके भी अपना शेड्यूल तय कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार किसानों की फसल का हर दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है और भुगतान सीधे किसान के खातों में पहुंचाना सुनिश्चित करेगी।

0 comments
bottom of page