top of page
  • globalnewsnetin

4 मई को चंडीगढ़ में पदभार ग्रहण करेंगे कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष


पार्टी के सभी नेता और प्रदेश प्रभारी इस मौके पर रहेंगे मौजूद

कुंडली बॉर्डर से लेकर चंडीगढ़ तक रास्ते में कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बीच दिल्ली में अनौपचारिक बैठक हुई। हुड्डा आवास पर हुई इस बैठक में कई विधायक भी मौजूद रहे। इसके बाद जारी बयान में बताया गया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और सभी कार्यकारी अध्यक्ष 4 मई को चंडीगढ़ में अपना पदभार संभालेंगे। पार्टी के सभी नेता और प्रदेश प्रभारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

दिल्ली से हरियाणा में एंट्री करते ही कुंडली बॉर्डर से लेकर और चंडीगढ़ तक रास्ते में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का स्वागत करेंगे। कुंडली बॉर्डर पर सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर उनका काफिला दोपहर बाद 3:00 बजे एमएलए हॉस्टल चंडीगढ़ पहुंचेगा।

पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि इस बीच 1 मई को फरीदाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बड़ी तादाद में जनता विपक्ष से रूबरू होगी। विपक्ष उनकी समस्याओं को सुनेगा, जिसे सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा।

0 comments
bottom of page