top of page
  • globalnewsnetin

400 फलदार और औषधीय पौधे लगाए


चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर-48 बी में यूनिवर्सल, सिल्वर टोन और पॉपुलर सोसायटी के नजदीक पार्क में पौधारोपण किया गया जिसमें हिमाचल महासभा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एरिया काउंसलर राजेंद्र कुमार शर्मा, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी एसके चड्ढा, सोसाइटी के गणमान्य व्यक्ति, महिलाओं और बच्चों ने भी पौधारोपण में पूरा सहयोग किया। हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति और सलाहकार संतोष भारद्वाज और मोतीलाल शर्मा ने सभी सदस्यों तथा आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस दौरान पौधे किस तरह लगाए ताकि जल्द से सूखे नहीं उसके बारे में बताया गया। उसके उपरांत सभी सदस्यों ने वहां पौधारोपण किया जिसमें 400 पौधे लगाए गए जिनमें आम, जामुन, आंवला, नीम, कचनार इत्यादि के फलदार और औषधीय पौधे इत्यादि रहे। यह जानकारी हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के महासचिव भागीरथ शर्मा और रमेश साहोड द्वारा दी गई।

0 comments
bottom of page