top of page
  • globalnewsnetin

4000 रुपये की रिश्वत लेते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का बाबू गिरफ्तार


जलघरों की मरम्मत के बिलों को पास करने की एवज में मांग रहा था पैसा

चंडीगढ़ (अदिति)- हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक बाबू को ठेकेदार से 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद जिले में तैनात आरोपी डिप्टी सुपरिटेंडेट शमशेर सिंह द्वारा रिश्वत की यह राशि जलघरों की मरम्मत के बिलों को पास करवाने की एवज में ली जा रही थी।

ठेकेदार नवनीत कुमार ने उपाधीक्षक के खिलाफ विजिलेंस में दी शिकायत मंे आरोप लगाते हुए कहा कि बिलों के भुगतान करने की एवज में आरोपी 4000 रुपये पहले ही लेे चुका था। उसके बाद भी परेशान किया जा रहा था तथा और पैसों की मांग की रही थी।

शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने रेड आरोपी को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

0 comments
bottom of page