top of page
  • globalnewsnetin

425 गौशालाओं को शैड बनाने के लिए 258.75 लाख रुपए की राशि जारी करेगी - सचिन शर्मा


चंडीगढ़ (अदिति) पंजाब सरकार राज्य की 425 गौशालाओं को शैड बनाने के लिए 258.75 लाख रुपए की राशि जारी करेगी। उक्त जानकारी आज यहाँ पंजाब राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा की तरफ से दी गई। उन्होंने बताया कि यह राशि पंजाब गौ सेवा आयोग के पास रजिस्टर्ड उन एनजीओज़ को मिलेगी जिनके द्वारा तालाबों में गौशालाएं चलाईं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि हासिल करने के लिए रजिस्टर्ड गौशालाओं के प्रबंधक पशु पालन विभाग पंजाब के डायरैक्टर के साथ संपर्क करें। सचिन शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार बेसहारा गऊधन की सेवा के लिए पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। सचिन शर्मा ने गऊधन की सेवा के साथ जुड़े लोगों से अपील की कि गौ सेवा के कार्य में बढ़ चढक़र योगदान दें और पंजाब सरकार का सहयोग करें।

0 comments
bottom of page