- globalnewsnetin
4500 एसपीओ को जून 2021 तक के लिए सेवा विस्तार

चंडीगढ़, (गुरप्रीत)- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस में कार्यरत 4500 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को जून 2021 तक के लिए सेवा विस्तार को स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश में सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों को वर्ष 2016 व उसके बाद लगाया गया था, जिनको 18 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाता है। श्री विज ने कहा कि इन एसपीओ को राज्य के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की सहायता के लिए तैनात किया गया है, जोकि दिन-प्रतिदिन की पुलिस कार्रवाई में भी अपना सहयोग देते है।