top of page
  • globalnewsnetin

6 सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां


चंडीगढ़ (अदिति) पंजाब सरकार ने आज एक आदेश जारी करते हुये 6 सूचना एवं लोक संपर्क अफसरों के तबादले और नियुक्तियां की हैं।

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब सरकार ने तरक्की के उपरांत तैनाती के लिए उपलब्ध सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी श्री कुलतार सिंह मियांपुरी और श्री कुलजीत सिंह मियांपुरी को मुख्यालय, चंडीगढ़, श्री अरुण चौधरी को जि़ला लोक संपर्क अधिकारी फिऱोज़पुर, श्री राम लुभाया को जि़ला लोक संपर्क अधिकारी पठानकोट में तैनात किया गया है।

प्रवक्ता के अनसार श्रीमती रुचि कालड़ा को जि़ला लोक संपर्क अधिकारी एस.ए.एस. नगर अतिरिक्त प्रभार मुख्यालय चंडीगढ़ और श्री प्रीत कंवल सिंह को जि़ला लोक संपर्क अधिकारी रूपनगर अतिरिक्त प्रभार मुख्यालय चंडीगढ़ लगाया गया है।

0 comments
bottom of page