- globalnewsnetin
ARUNA CHAUDHARY GREETS PEOPLE ON JANAMASHTAMI,अरूणा चौधरी द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर लोगों को बधाई

Chandigarh, (Aditi): Punjab Social Security, Women and Child Development Minister Mrs. Aruna Chaudhary has extended greetings to the people of Punjab on the auspicious occasion of Sri Krishna Janamashtami.
Urging people to celebrate the birth of Sri Krishna in a spirit of oneness and harmony, the minister said, we should come together, rising above all considerations of caste, colour and creed, to celebrate the festival, keeping in mind the essence of Dharma and truthfulness, adding that the teachings of Sri Krishna had serious relevance in today’s materialistic society that is divided by divisiveness and hatred.
चंडीगढ़, :(गुरप्रीत) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस को एकजुटता एवं सद्भावना से मनाने का न्योता देते हुए मंत्री ने कहा कि हमें इस पवित्र दिवस को जाति, रंग और नसल की भिन्नतायों से ऊपर उठकर आपसी प्यार के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म के रक्षक और सच्चाई के प्रतीक श्री कृष्ण जी की शिक्षाओं का आज के नफऱत भरे और फूट के शिकार पदार्थवादी युग में भी उतनी ही प्रासंगिकता है।