- globalnewsnetin
Big relief to Navjot Sidhu, नवजोत सिद्धू को मिली अदालत से बड़ी राहत

पूर्व क्रिकेटर और कॉमेडियन पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू को चंडीगढ़ की अदालत से बड़ी राहत मिली है। जेल में बंद सिद्धू के खिलाफ दायर मानहानि केस को अदालत ने खारिज कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी दिलशेर चंदेल ने यह केस दायर किया था, हालांकि इसके बाद वह इस मामले में पेश नहीं हुए। नवजोत सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। सिद्धू इस वक्त पटियाला जेल में बंद हैं। जहां वह रोडरेज केस में एक साल की कैद काट रहे हैं।
नवजोत सिद्धू अक्सर अपने बड़बोलेपन के लिए चर्चा में रहते हैं। मार्च महीने में हुए विस चुनाव से पहले प्रचार के दौरान सिद्धू सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे। यहां उन्होंने नवतेज चीमा के समर्थन में रैली की। तब सिद्धू कह बैठे कि अगर चीमा एक खंगारा (दबका) मारे तो थानेदार पेंट गीली कर देगा।