top of page
  • globalnewsnetin

Covid Vaccination Camp organised by Sant Nirankari Mission , संत निरंकारी मिशन ने लगाया टीकाकरण कैंप


As many as 169 people got vaccinated at the Sant Nirankari Bhawan, Chandigarh

Chandigarh (Aditi) : A huge vaccination camp was organised at the Sant Nirankari Satsang Bhawan, Sector 30-A with the blessings of Her Holiness Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj.

Amid this Covid 19 pandemic, the Mandal volunteered to vaccinate 169 people of 18 years and above.

A team of four doctors under the supervision of Dr. Navpreet Kaur, General Hospital, Sector 16, conducted this vaccination drive. Presence of Sh. Navneet Pathak Ji Sanyojak Chandigarh branch and Sh. N. K. Gupta Mukhi Area Sector 45 and Dr. Amrik Singh helped run this drive smoothly.

All the safety measures were being taken at the venue and basic facilities like drinking water and observation hall were also available. Present at the drive, N. K. Gupta ji said, "Nirankari Mission is not only enlightening the mankind with spirituality & God knowledge, but is also serving the society selflessly by continuously organising blood donation camps, cleanliness drive, tree plantation drives and now, Covid 19 vaccination.


संत निरंकारी सत्संग भवन में लगाए इस कैंप में 169 लोगों के करवाया टीकाकरण

चंडीगढ़ (गुरप्रीत) आज संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 30 ए चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के चलते निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की आशीर्वाद से कोविड 19 टीकाकरण कैंप लगाया गया जिसमे 18 साल से अधिक आयु वाले 169 लोगों ने टीकाकरण करवाया ।

इस कैंप का टीकाकरण डॉक्टर नवप्रीत कौर जनरल हस्पताल सेक्टर 16 की 4 मैम्बरी टीम दवारा किया गया। इस कैंप का आयोजन श्री नवनीत पाठक जी संयोजक चंडीगढ़ ब्रांच और एरिया सैक्टर 45 के मुखी श्री एन 0 के 0 गुप्ता जी व डॉक्टर अमरीक सिंह जी की उपस्थिति में हुआ है।

इस कैंप में सरकार के कोविड 19 के दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन किया गया तथा टीकाकरण करवाने वालो के लिए जलपान का उचित प्रबंध किया गया ।

एरिया सैक्टर 45 के मुखी श्री एन 0 के 0 गुप्ता जी ने बताया कि विश्व आपदा कोविड-19 के दौरान जनकल्याण की भलाई के लिए अनेक कार्य किए गये। निरंकारी मिशन जहां आध्यात्मिक शिक्षा देता है वहीं मानवता की सेवा में भी सब से अग्रसर है। फिर चाहे रक्तदान शिविर हो, सफाई अभियान हो, वृक्ष लगाओ मुहिम हो और जब से ये करोना का समय चल रहा है मिशन दुआरा जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क वितरण, घरों-गालियों, सत्संग भवनों को सेनटाईजेशन करना, सत्संग भवनों को कोविड care सेंटर में परिवर्तित करना इत्यादि में मिशन ने भरपूर योगदान दिया है।

0 comments
bottom of page