top of page
  • globalnewsnetin

एचएयू में हरियाणा कृषि विकास मेले का कृषि मंत्री जेपी दलाल आज करेंगे उद्घाटन


चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 9 मार्च से तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा। मेले के पहले दिन 10 मार्च को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्यातिथि होंगे। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दूसरे दिन 11 मार्च को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में व डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर सिंह गंगवा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई व हांसी के विधायक विनोद भ्याना भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन 12 मार्च,2023 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव मनोज आहूजा मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्ति मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी उपस्थित रहेगी।

0 comments
bottom of page