top of page
  • globalnewsnetin

जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज फरीदाबाद में जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर-14 निवासी सेवानिवृत्त कर्नल वी.के मलिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस पड़ोसी की गलती की वजह से बुजुर्ग कर्नल के मकान को नुकसान हुआ है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने मकान की एनओसी दी है अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

डिप्टी सीएम ने आज 19 शिकायतों में से 6 शिकायतों का तो मौके पर ही निपटारा कर दिया।

उन्होंने एक प्लाट धारक महिला की शिकायत पर संबंधित को 300 वर्ग गज का प्लाट देने के निर्देश दिए।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन विभागों ने तकनीकी कारणों से फायर एनओसी के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनको दो सप्ताह का और समय भी दिया जाता है, अगर फिर भी एनओसी नहीं ली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई विभाग तो फायर एनओसी अप्लाई करके ले भी चुके हैं।

bottom of page