top of page
  • globalnewsnetin

डॉ. अमित अग्रवाल ने यूआईईटी के दो छात्रों का स्मार्ट सोलर हब किया लांच



हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के दो छात्रों इशांक बंसल और अर्जुन मित्तल द्वारा शुरू किये गए स्मार्ट सोलर हब स्टार्टअप को लॉन्च किया।

सोलर एनर्जी के इनविनोवा नाम के इस स्टार्ट-अप को लॉन्च करते हुए डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि आज का समय स्टार्टअप्स का है। युवाओं को नौकरी के साथ-साथ स्व-रोजगार स्थापित करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। सोलर एनर्जी और ई-कामर्स जैसे क्षेत्रों में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के मामले में हरियाणा का देश में तीसरा स्थान है। 60 हजार नई स्टार्टअप कंपनियों में से पांच हजार कंपनियां हरियाणा में हैं, जोकि 12 प्रतिशत है।


डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नई स्टार्टअप पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत अलग-अलग प्रकार की छूट व रियायतें देकर प्रदेश में नये स्टार्टअप स्थापित करने को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने छात्रों के इस स्टार्टअप प्रोजेक्ट की सराहना की।


शहरों को ज्यादा जीवंत, सस्टेनेबल और संवेदनशील बनाने में यह टेक्नोलॉजी कारगर सिद्ध होगी

0 comments
bottom of page