top of page
  • globalnewsnetin

प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी: हरजोत सिंह


मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के मन में प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा हासिल करने का उत्साह लाने और इन संस्थानों से अवगत करवाने के मकसद से प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करवाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी।

उन्होंने बताया कि इस निर्णय से 3661 सरकारी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक 20 विद्यार्थियों (5 विद्यार्थी प्रति कक्षा) को इन शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करवाने के लिए 1 करोड़ 46 लाख 44 हज़ार ख़र्च करेगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रति विद्यार्थी शिक्षा विभाग, पंजाब द्वारा प्रति विद्यार्थी के लिए कुल 200 रुपए की राशि जारी की है और कुल 75,000 विद्यार्थी साइंस सिटी, आई.आई.टी. जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे।

0 comments
bottom of page