top of page
  • globalnewsnetin

फेडरल बैंक ने हिमाचल प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाई


सोलन, : फेडरल बैंक ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक शाखा खोली है. सोलन की डिप्टी कमिश्नर कृतिका कुल्हारी ने नए परिसर का उद्धाटन किया. उन्होंने आईसीआई-डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम रिसर्च के डायरेक्टर वी पी शर्मा, फेडरल बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नई दिल्ली के जोनल हेड रवि रंजीत और बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और एरिया हेड सन्नी दहूजा, अन्य आमंत्रित लोगों और ग्राहकों की मौजूदगी में शाखा की शुरुआत की.

रवि रंजीत ने इस मौके पर कहा, “हम इस बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि हमने हिमाचल प्रदेश के सोलन में नई शाखा की शुरुआत की है. कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों और गणमान्य लोगों ने जिस तरह से हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए हम उनके आभारी है. फेडरल बैंक के पास आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज मौजूद हैं. इनमें रुपये और विदेशी मुद्रा में उच्च ब्याज देने वाली सेविंग डिपोजिट स्कीम, फिक्स्ड डिपोजिट, हाउसिंग लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और काफी कुछ शामिल हैं. हमारी टीम सबसे बेहतरीन बैंकिंग सर्विसेज के जरिए हिमाचल प्रदेश के लोगों को अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

0 comments
bottom of page