top of page
  • globalnewsnetin

भारत विकास परिषद ईस्ट-1 ने सोसायटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) के सहयोग से फ्री ब्लड टेस्ट कैंप


चंडीगढ़: आज भारत विकास परिषद ईस्ट-1 ने सोसायटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) और फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया चंडीगढ़ चैप्टर के सहयोग से सेक्टर 27डी चंडीगढ़ के पार्क में फ्री ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया। शिविर में नगर महापौर अनूप गुप्ता भी उपस्थित रहे।


सोसायटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन की सचिव महक सिंह ने इस पहल के लिए भारत विकास परिषद और एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह के शिविर नियमित होंगे ताकि समाज की निःस्वार्थ सेवा की जा सके।

भारत विकास परिषद पूर्वी-1 की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि शिविर का 88 लोगों ने लाभ उठाया। ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड की जांच नि:शुल्क की गई।

एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा ने भारत विकास परिषद के ऐसे प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। भारत विकास परिषद के अंचल पदाधिकारियों, अनिल कौशल एवं नवनीत गौर ने उपस्थित होकर शिविर को आशीर्वाद दिया।

तनु अरोड़ा, प्रमोद शर्मा, शिखा निझावन, जसनी सूरी, नेहा शर्मा, हरिओम खन्ना, सुमिता कोहली, मनोज कुमार,

और टीम ने पूरे दिल से शिविर में भाग लिया

bottom of page