top of page
  • globalnewsnetin

मीत हेयर की तरफ से राज्य के यूथ क्लबों का पुनरुत्थान करने का न्योता


पंजाब के युवा सेवाएं मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के यूथ क्लबों का पुनरुत्थान करके ज़मीनी स्तर पर अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने और नौजवानों की ऊर्जा सही तरफ़ लगाने का न्योता दिया है। इस सम्बन्धी युवा सेवाएं विभाग की तरफ से क्लबों की गतिविधियों के लिए समूह जिलों को 1.50 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई। यह जानकारी मीत हेयर ने आज पंजाब भवन में युवा सेवाएं विभाग की बुलायी उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करने के उपरांत जारी प्रैस बयान में दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब को फिर रंगला बनाने का सपना लिया गया है जिसको पूरा करने में नौजवान सबसे बड़ी और अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बेहतर समाज के निर्माण के लिए रचनात्मक गतिविधियों में लगाया जायेगा।


मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किये ऐलान के अंतर्गत इस बार लम्बे अरसे के बाद नौजवानों को दिए जा रहे शहीद-ए- आज़म भगत सिंह युवा पुरस्कार के चयन को अंतिम रूप दिया गया। जल्द ही चुने गये नौजवानों के नामों का ऐलान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों में लीडरशिप गुण पैदा करने के लिए नौजवानों को राज्य के पर्यटन वाले स्थानों, विरासती, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों पर टूर करवाया जायेगा।

0 comments
bottom of page