top of page
  • globalnewsnetin

मुख्यमंत्री ने लोगों के बीच बैठकर सादगी से छका लंगर


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज कुरुक्षेत्र में आयोजित बाबा माखन शाह लबाना और बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती पर लंगर सेवा में लोगों के बीच बैठकर लंगर छका ।

इस दौरान उनके साथ सांसद नायब सिंह सैनी, खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह, स्थानीय विधायक सुभाष सुधा, रामकुमार कश्यप, वरिष्ठ उप प्रधान हरजीत सिंह, राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी के अलावा लबाणा व बंजारा समाज के अनेक पदाधिकारियों सहित पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। भारी बारिश के बीच थानेसर की अनाज मंडी में लगाए गए शेड के नीचे लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने भी सभी के साथ पंगत में बैठकर प्रसाद लिया और अपने झूठे बर्तन स्वयं उठाकर रखे। लोगों में इस बात को लेकर खुशी का आलम रहा कि मुख्यमंत्री ने उनके साथ बड़े ही सादे ढंग से लंगर लेकर समाज का मान बढ़ाया है। संत बाबा मान सिंह डेरा जुरासी कला पिहोवा वाले की ओर से लंगर लगाया गया था। नोडल ऑफिसर नगर निगम आयुक्त ममता शर्मा की देखरेख बहुत ही शानदार एवं सुनियोजित ढंग से लंगर सेवा का आयोजन किया गया था। लंगर सेवा के प्रति लोगो में अगाध श्रद्धा एवम स्नेह की भावना थी और सभी ने बड़े चाव से लंगर छका ।

0 comments
bottom of page