top of page
  • globalnewsnetin

विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के दोष में ए.एस.आई. को किया गिरफ़्तार


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि एक राजस्व पटवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर होशियारपुर में तैनात ए.एस.आई. दलजीत कुमार को शिकायतकर्ता मोनिका, निवासी होशियारपुर से 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को टोल फ्री नंबर पर सूचित किया था कि उक्त ए.एस.आई उसके भाई गोपी के खि़लाफ़ एन.डी.पी.एस. कानून के तहत थाना सदर होशियारपुर में दर्ज मामलों में तफ़तीश अधिकारी था। उसने आगे दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई ने 29.05.2021 को गोपी को गिरफ़्तार किया था और पुलिस हिरासत के दौरान उसने उपरोक्त मामलों की जांच सम्बन्धी कार्यवाही में गोपी का पक्ष लेने के लिए 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी।

0 comments
bottom of page