top of page
  • globalnewsnetin

श्री रामजन्मभूमि अध्यक्ष ने किया विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन


अयोध्या के बाद चंडीगढ़ में भी विश्व हिन्दू तख्त का होगा भव्य कार्यक्रम, वीरेश शांडिल्य की ताजपोशी के लिए विश्व भर से पहुचेगा संत समाज


चंडीगढ़ : विश्व के संतजनों के आह्वान पर सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए वीरेश शांडिल्य द्वारा गठित विश्व हिन्दू तख्त का आज शुभारंभ किया गया और विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन अयोध्या की पावन धरती से श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत स्वामी नृत्यगोपाल दास जी महाराज ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य की मौजूदगी में मणिराम दास छावनी में किया गया । इस अवसर पर अयोध्या में संत समाज मौजूद रहा और वीरेश शांडिल्य को विश्व हिन्दू तख्त के गठन पर आशीर्वाद दिया और संतों ने एक सुर में कहा कि शांडिल्य द्वारा विश्व हिन्दू तख्त की शुरुआत एक सराहनीय कार्य है और समय की जरूरत है । वीरेश शांडिल्य ने बताया कि नृत्य गोपाल दास जिनका श्री राम मंदिर बनाने की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान है उनके द्वारा विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन एक गौरवमय पल है और निश्चित तौर पर संत समाज को साथ लेकर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म को मजबूत करने व आदि गुरु शन्कराचार्य की सोच घर-घर तक पहुंचाने का कार्य विश्व हिन्दू तख्त करेगा l विश्व हिन्दू तख़्त के लोगो को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के उत्तराधिकारी स्वामी कमल नयन दास जी महाराज संत शिरोमणि महंत राज कुमार दास, हनुमान गड़ी के महाराज संजय दास, व सुप्रीम कोर्ट तक राम मंदिर की कांनूनी लड़ाई लड़ने वाले दिगंबर अखाड़ा के महंत परमहंस महाराज के उत्तराधिकारी के स्वामी सुरेश दास, हनुमान गढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, बलराम दास महाराज व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने लांच किया और वीरेश शांडिल्य को इस बीड़े को उठाने पर शुभाशीष एवं आशीर्वाद दिया l संत समाज ने कहा वीरेश शांडिल्य आतंकवाद के खिलाफ पिछले लंबे समय से लड़ रहे है अब वह उसी ताकत व निर्भीकता से सनातन धर्म को मजबूत करेंगे और जो शक्तियाँ सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए आतंक फैला रही है उन आतंकवाद रुपी लोगों को शांडिल्य मुहँतोड़ जवाब देंगे ।


विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अयोध्या में सरयू माता घाट पर जहाँ भगवान राम ने जल समाधी ली वहाँ हजारों लोगों के बीच महाआरती कर विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत करने की भूमिका में आ जायेगा और सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम किया जाएगा और देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा व विश्व भर के धार्मिक तीर्थ स्थल व मंदिरों का दौरा भी विश्व हिन्दू तख्त करेगा l


वीरेश शांडिल्य ने कहा जो हौंसला आज अयोध्या की धरती पर संत समाज ने दिया है उससे निश्चित तौर पर सनातन धर्म को मजबूत करने की ताकत मिली है और शांडिल्य ने कहा हर माह अयोध्या के संतो के साथ बैठक होगी और विश्व हिन्दू तख्त हर माह की रूपरेखा अयोध्या से संतो से परामर्श के बाद तय करेगा और शांडिल्य ने बताया कि जल्द ही विश्व हिन्दू तख्त का अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में खोला जाएगा l शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त में विश्व भर के तमाम संतो को जोड़ा जाएगा और संतो की आवाज को विश्व हिन्दू तख्त जन-जन तक पहुंचाएगा l बता दें जल्द अयोध्या के बाद वीरेश शांडिल्य की विश्व हिन्दू तख्त में बतौर प्रमुख ताजपोशी कार्यक्रम जल्द चंडीगढ़ में होगा जहां अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, वैष्णो देवी, ज्वालामुखी देवी जी, कामाख्या देवी जी व अन्य मुख्य धार्मिक स्थानों से संत समाज पहुंचेगा ।


अयोध्या में संत समाज के साथ मिलकर शांडिल्य ने तैयार की रूपरेखा

bottom of page