top of page
  • globalnewsnetin

संत श्री रविदास जी की जयंती के सम्मान में चुनाव की तारीख 20 फरवरी करने का स्वागत व आभार : तरुण चुघ


चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा युग पुरुष संत श्री रविदास जी महाराज का नाम लेवा लाखों-करोड़ों संतों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए 2022 के विधानसभा चुनावों की तारीख 14 फरवरी से 20 फरवरी करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग से की गई अपील पर उचित समय पर सही कदम उठाने के उसके फैसले का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है।

चुग ने कहा कि पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों संत रविदास जी के अनुयाई उनकी जयंती के अवसर पर काशी वाराणसी अपनी हाजिरी लगवाने के लिए जाते हैं अगर 14 फरवरी को मतदान होता तो लाखों श्रद्धालु अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते।

चुग ने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है तथा संत रविदास जी महाराज की जयंती को ध्यान में रख कर मतदान की तारीख 20 फरवरी किए जाने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करती है।


0 comments
bottom of page