top of page
  • globalnewsnetin

हरियाणा में पंचकूला से हुई कोरोना के टीके की शुरुआत


चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा के पंचकूला की सेक्टर-4 सिविल डिस्पेंसरी की सफाई कर्मचारी सरोल बाला को प्रदेश में कोरोना का पहला टीका लगाया गया। अभियान के पहले चरण में सरोज बाला के साथ हरियाणा स्वास्थ्य निदेशालय के उच्चाधिकारियों को भी टीका लगाया गया।

जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, पंचकूला की सेक्टर-4 की सिविल डिस्पेंसरी में एएनएम संगीता के पास डीसी पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा और स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के उच्चाधिकारी पहुंचे और टीकाकरण की शुरुआत करवाई। सरोज बाला को पहला टीका लगाने के बाद एडिशनल डायरेक्टर जनरल हरियाणा वीणा सिंह को टीका लगाया गया। इसके बाद डायरेक्टर एनएचएम डाक्टर वीके बंसल को तीसरा टीका लगाया गया। इसके बाद कोविड वैक्सीन कार्डिनेटर वीरेंद्र अहलावत को चौथा टीका लगा दिया गया। इसके बाद डॉ. सुवीर सक्सेना पीएमओ सेक्टर-6 अस्पताल को लगाया गया।

0 comments
bottom of page