top of page
  • globalnewsnetin

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का सफलतापूर्वक आयोजन-कंवर पाल


चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया है। शिक्षा बोर्ड इस पर बधाई का पात्र है। बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा करवाकर इस परीक्षा की विश्वसनीयता व पावनता को बरकरार रखा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज 19 दिसंबर को प्रातकालीन सत्र में 10.00 से 12:30 बजे तक लेवल -2 (टीजीटी) की परीक्षा 267 परीक्षा केन्द्रों पर सांय कालीन 3:00 से 5:30 बजे तक लेवल -1 (पीआरटी) की परीक्षा 140 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई गई है। अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन गत वर्षों की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के गृह जिलों में करवाया गया है। श्री कंवर पाल ने बताया कि इस परीक्षा हेतु तीनों लेवल में कुल 1,87,951 अभ्यर्थी जिसमें 58,391 पुरुष व 1,29,560 महिलाएं शामिल हैं। इसके लिए 291 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। उन्होंने आगे बताया कि लेवल 1 ( पीआरटी परीक्षा में 39,708 अभ्यर्थियों में 26,864 महिलाएं व 12,844 पुरुष शामिल हैं । लेवल -2 ( टीजीटी ) में 77,510 अभ्यर्थियों में से 54,599 महिलाएं व 22,911 पुरुष शामिल हैं तथा लेवल 3 ( पीजी में 70,733) अभ्यर्थियों में 48,097 महिलाएं व 22,636 पुरुष शामिल हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 178 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया था। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक - एक बोर्ड कर्मचारी प्रतिनिधि एवं उपायुक्त द्वारा नामजद एक-एक प्रशासनिक / राजपत्रित अधिकारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था । प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बाह्य हस्तक्षेप रोकने के लिए परीक्षा आरम्भ होने से तीन घण्टे पूर्व पर्याप्त पुलिस का प्रबंध तथा धारा 144 लगाई गई थी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखा गया था। परीक्षा के निर्वाध व्यापक प्रबंध किए गए जिनसे सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी, फ्रिस्किंग बायोमीट्रिक हाजरी व आइरिस ( IRIS ) से बायोमेट्रिक डाटा कैप्चरिंग सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम में परीक्षाओं की लाइव मॉनिटरिंग शामिल थी। बोर्ड मुख्यालय पर दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे, जिसमें एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां से सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही थी। दूसरे कंट्रोल रूम से मोबाइल व वाट्सएप के माध्यम से हेल्पलाइन कंट्रोल की जा रही थी।

0 comments
bottom of page