top of page
  • globalnewsnetin

ऑनलाईन कक्षा रोज लगाने वालों को मिले एन95 मास्क और एक महिने का इंटरनैंट पैक मॅनी


चंडीगढ़ (अदिति) सरकारी कॉलज सैक्टर 46 चण्डीगढ़ के सहायक प्रौफेसर पंडितराव धरेनवर ने वर्ल्ड बाईसाईकल डे के मौके पर साईकल चलाते हुए अपने विद्यार्थियों को एन95 मास्क और एक महीने का इंटरनैट पैक मॅनी दिया है। पिछले महीने पंडितराव ने घोषणा की थी कि जो बच्चे रोज ऑनलाई क्लास लगायेंगे उनको एन95 मास्क और इंटरनैट पैक मॅनी मिलेगा।

अपना वायदा निभाते हुए पंडितराव ने साईकल चलोते हुए अपने विद्यार्थियों के घर तक जा कर एन95 मास्क और इंटरनैट पैक मॅनी देके आये है।

कुल 13 विद्यार्थीयों ने रोज ऑनलाई क्लास लगाई थी जिनमें साक्षी सिंगला, दिपांजली, पंकज बोरा, मनीष, मानसा अलाम, सारांष, हर्ष राणा, नवजोत कौर, नयना, अंकुर,मनिंनदर कौर और वंदना शामिल है।

पंडितराव ने कहा है कि ये पुण्य का काम जारी रहेगा ताकि कोविड की माहमारी में विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित ना रहे।

bottom of page