top of page
  • globalnewsnetin

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते गृहमंत्री ने प्रतिदिन लगने वाला जनता कैंप किया स्थगित


चंडीगढ़, 5 जून (अदिति):-  गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अम्बाला छावनी शास्त्री कालोनी निवास स्थान पर प्रतिदिन लगने वाला जनता कैंप कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते  स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत केवल anilvijcomplaints@gmail.com  पर मेल कर के या डाक के माध्यम से गृह मंत्रालय (विभाग) चण्डीगढ कार्यालय में भेज सकते हैं। जबकि गृहमंत्री अम्बाला छावनी की जनता की समस्याएं सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात के साथ सुनेंगे। 

गृहमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण करने और प्रदेशवासियों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अहतियात के तौर पर लोगों के हित में सावधानी  बरती जा रही है। एमएचए की गाईडलाईन के अनुसार भीड़ एकत्रित करने पर प्रतिबंध है। क्योंकि ऐसा होने पर कोरोना संक्रमण के फैलने की आंशका रहती है।  लोगों को किसी प्रकार की परेशानी या समस्या न हो इसके लिए वे अपनी शिकायत या समस्या उपरोक्त वैबसाईट पर या कार्यालय में डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। लोगों की समस्याओं का  पहले की भांति ही समाधान किया जायेगा।

0 comments
bottom of page