top of page
  • globalnewsnetin

कोविड-19 के दौरान बेहतर ढ़ंग से ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए लेंगे सुझाव


चंडीगढ़, (अदिति)-‘हरियाणा स्टेट हायर एजूकेशन काऊंसिल’ के चेयरपर्सन प्रो. बी.के कुठियाला आगामी 6 जुलाई व 7 जुलाई 2020 को राज्य के सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों से ऑनलाइन संवाद स्थापित करेंगे तथा कोविड-19 के दौरान बेहतर ढ़ंग से ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए सुझाव लेंगे तथा इस दौरान आने वाली संभावित समस्याओं पर मशविरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि 6 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक राजकीय कालेज अंबाला कैंट, राजकीय कालेज नारायणगढ़, आर्य गल्र्स कालेज अंबाला, एस.ए जैन पी.जी कालेज अंबाला, एस.डी कालेज(लाहौर)अंबाला कैंट, सोहनलाल डी.ए.वी कालेज ऑफ एजूकेशन अंबाला, राजकीय कालेज भिवानी, राजकीय कालेज सिवानी, राजकीय महिला कालेज भिवानी, वैश्य कालेज भिवानी, आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, राजकीय कालेज बौंद कलां, राजकीय महिला कालेज बाढड़ा, ए.पी.जे सरस्वती पी.जी कन्या कालेज चरखी दादरी के प्रिंसिपल से प्रो. बी.के कुठियाला ऑनलाइन चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि उसी दिन दोपहर बाद एक बजे से 2 बजे तक राजकीय कालेज भूना, राजकीय महिला कालेज भौडिय़ा खेड़ा, द्रोणाचार्य राजकीय कालेज गुरूग्राम, राजकीय कालेज जटौली हेली मंडी, राजकीय कालेज रिठोज, राजकीय कालेज सिधरावली, राजकीय कालेज बालसमंद, राजकीय कालेज हिसार, राजकीय कन्या कालेज उगालन, राजकीय महिला कालेज हिसार, दयानंद कालेज हिसार, छाजूराम मैमोरियल जाट कालेज हिसार, राजकीय कालेज छारा, राजकीय कालेज झज्जर, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़, महाराजा अग्रसेन पी.जी महिला कालेज झज्जर के प्रिंसिपल से प्रो. बी.के कुठियाला चर्चा करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि 6 जुलाई को ही दोपहर बाद 3 से 4 बजे तक प्रो. बी.के कुठियाला राजकीय कालेज अलेवा, राजकीय कालेज सफीदों, राजकीय महिला कालेज जींद, आर.के.एस.डी पी.जी कालेज प्रात:सत्र कैथल, राजकीय कालेज करनाल, राजकीय महिला कालेज करनाल, के.वी.ए डी.ए.वी महिला कालेज करनाल, डी.ए.वी कालेज करनाल, दयाल सिंह कालेज करनाल, राजकीय कालेज महेंद्रगढ़, राजकीय महिला कालेज महेंद्रगढ़, राजकीय कालेज बरवाला (पंचकूला), राजकीय कालेज सैक्टर-1 पंचकूला, राजकीय कालेज इसराना, एस.डी. पी.जी कालेज पानीपत, आर्य पी.जी कालेज पानीपत के प्रिंसिपल से प्रो. बी.के कुठियाला चर्चा करेंगे।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसके बाद अगले दिन 7 जुलाई को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रो. बी.के कुठियाला राजकीय कालेज बावल, राजकीय कालेज कंवाली,अ अहीर कालेज रेवाड़ी, राजकीय कालेज महम, राजकीय कालेज सांपला, राजकीय महिला कालेज मोखरा, राजकीय महिला कालेज रोहतक, राजकीय महिला कालेज सांपला, एन.आर.एस राजकीय कालेज रोहतक, गौड़ ब्राह्मïण डिग्री कालेज रोहतक, ए.आई.जाट एच.एम कालेज रोहतक, डी.ए.वी कालेज पेहवा तथा जी.जी.डी.एस.डी कालेज पलवल के प्रिंसिपल से ऑनलाइन चर्चा करेंगे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 7 जुलाई को ही दोपहर बाद एक बजे से 2 बजे तक राजकीय महिला कालेज रानियां, जी.एन.सी सिरसा, राजकीय महिला कालेज मुरथल, जी.वी.एम गल्र्स कालेज, हिंदू कालेज सोनीपत, कन्या महाविद्यालय खरखौदा, मुकंदलाल नैशनल कालेज यमुनानगर, डी.ए.वी कन्या कालेज यमुनानगर, हिंदू गल्र्स कालेज जगाधरी, राजकीय कालेज फरीदाबाद, राजकीय कालेज खेड़ी गुजरान, राजकीय कालेज मोहना, राजकीय महिला कालेज बल्लबगढ़, राजकीय महिला कालेज फरीदाबाद,डी.ए.वी सैटेनरी कालेज तथा अग्रवाल कालेज बल्लबगढ़ के प्रिंसिपल से ‘हरियाणा स्टेट हायर एजूकेशन काऊंसिल’ के चेयरपर्सन प्रो. बी.के कुठियाला ऑनलाइन संवाद स्थापित करेंगे।

0 comments
bottom of page