top of page
  • globalnewsnetin

कीर्तन की है रात आज, बाबा थाने आणो है थानों कोल निभानो है...


चण्डीगढ़ : श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ द्वारा 25 वा विशाल श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव मेला ग्राउंड सैक्टर 34 चण्डीगढ़ में धूम धाम से मनाया गया जिसमें ट्राईसिटी, हरियाणा पंजाब दिल्ली के श्याम भगतो ने भाग लिया। इस अवसर पर विशाल श्याम दरबार दिल्ली के कारीगरों द्वारा बनाया गया और दरबार ओर बाबा का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से मंगवाए भव्य फूलों से सजाया गया। श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट द्वारा हवन यज्ञ पूजा पाठ कर पंडित रविंद्र शास्त्री द्वारा गणेश वंदना गा कर कीर्तन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री कन्हैया मित्तल ने "कीर्तन की है रात आज बाबा थाने आणो है थानों कोल निभानो है", "मैं नचाना श्याम दे नाल" भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संजय खेमका,अश्वनी शर्मा (मोन्टु) , धर्म नागर,, महावीर अग्रवाल ने भी अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के मधुर भजनों से भगतो ने आनंद लिया। इस अवसर ट्रस्ट प्रधान जगदीश अग्रवाल ने और कन्हैया मित्तल ने सभी गणमान्यों अतिथियों को पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया।

0 comments
bottom of page