top of page
  • globalnewsnetin

चौटाला ने संत कबीर दास जयंती के अवसर पर किया नमन


चंडीगढ़, (अदिति) - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संत शिरोमणि सदगुरु भक्त कबीर दास की ‘वाणी’ समाज सुधार और ईश्वर भक्ति का ऐसा अद्भूत संगम है जिसे सदियों तक बार-बार दोहराया जाएगा। उनके द्वारा प्रकट ज्ञान हमेशा नवीन और प्रासंगिक बना रहेगा।

उन्होंने संत कबीर दास जयंती के अवसर पर संत कबीर दास को नमन करते हुए कहा कि संत कबीर दास समाज के अग्रदूत थे। वे एक महान विचारक व समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने अपनी ‘वाणी’ से समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने का काम किया और समाज को सही रास्ता दिखाया।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि संत व महापुरुषों के विचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो, इसी के चलते संत कबीर दास, गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि महान् संत-महापुरुषों की जयंती पर प्रदेशभर में सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को संत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे आदि से दूर रहकर समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।


0 comments
bottom of page