top of page
  • globalnewsnetin

चंडीगढ़ में सीटीयू इलेक्ट्रिक बसों के ड्राईवरों की हड़ताल


चंडीगढ़ में आज इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवर की हड़ताल रही जिसके कारण चंडीगढ़ में आज 40 बसें चंडीगढ़ के अलग-अलग 6 रूट्स पर नहीं चली। ड्राइवर ने सेक्टर 25 के डिपो नंबर तीन पर हड़ताल की और सुबह 4:00 बजे से डिपो नंबर तीन पर बैठे रहे जिनका कहना था कि उन्हें डीसी रेट पर रखा गया था लेकिन उन्हें डीसी रेट नहीं दिया जा रहा उन्हें 16,000 रुपए तनखवाह दी जा रही है जबकि डीसी रेट 25,000 रुपए है ऐसे में उनका घर का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पा रहा है और कोई भी अधिकारी उन्हें जवाब नहीं दे रहा है कि आखिरकार जब उन्हें डीसी रेट पर रखा गया था तो उन्हें इतनी कम सैलरी क्यों दी जा रही है इसको लेकर उनका विरोध प्रदर्शन है जब तक उन्हें नहीं बताया जाएगा तब का उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

0 comments
bottom of page