top of page
  • globalnewsnetin

दिल्ली के लिए हरियाणा की तरफ से बॉर्डर खुले -चौटाला


प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों के लिए हरियाणा ने जारी किया नया पोर्टल

चंडीगढ़, 5 जून (गुरप्रीत) प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के युवाओं को खुशखबरी देते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाने और उद्यमियों के सहयोग के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूएम) के नाम से एक नया पोर्टल जारी गया है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। वे आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से साइबर चौपाल कार्यक्रम के तहत फेसबुक लाइव के माध्यम से जनसंपर्क कर रहे थे। इस साइबर चौपाल कार्यक्रम में खासकर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने सवाल दुष्यंत चौटाला से पूछे। जन चौपाल कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बताया कि प्रदेश सरकार निरंतर उद्योगों को स्थापित करने तथा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने नया हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम के नाम से पोर्टल जारी कर दिया है, जिसमें सभी उद्यमी युवाओं को अपनी आवश्यकतानुसार नौकरियां देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह रोजगार पोर्टल के जरिये भी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएं जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार ने लगभग सभी उद्योगों में कार्य सुचारु कर दिया है। वहीं शिक्षा के विषय से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस कोरोना महामारी में हम शिक्षा को बांध कर नहीं रख सकते है इसलिए वापस स्कूल, कॉलेजों को खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में सेनेटाइजेशन आदि की पूरी व्यवस्था होगी। उन्होंने ऑनलाईन स्टडी को सराहा और कहा कि कोरोना महामारी में बच्चों ने इंटरनेट के जरिए शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा कि यह भी विश्वास दिलाया कि सरकार आगे ऑनलाईन स्टडी पर कार्य करते हुए इसे भविष्य के लिए और बेहतर करने का कार्य करेगी। दुष्यंत चौटाला ने सभी प्रदेशवासियों का कोरोना महामारी में जागरूकता फैलाना व सरकार, जरूरतमंदों आदि के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में जागरूक प्रदेशवासियों ने जहां लॉकडाउन का पालन किया तो वहीं सेनेटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करके कोरोना संक्रमण से बचाव किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार जनता के साथ मिलकर मजबूत लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सरकार ने तमाम कदम उठाए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार सरकार ने कोरोना से किसानों के बचाव करते हुए फसल खरीद की नई व्यवस्था स्थापित की और जो कि ऐतिहासिक रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1800 से ज्यादा खरीद केंद्र बनाएं गए जहां न तो किसानों अपनी फसल बेचने के लिए रातभर इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि संदेश के माध्यम से एक-एक किसानों को मंडियों में बुलाया और बेहतर से पहले उनकी फसल की खरीद की गई और उसके बाद भुगतान किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था को स्थापित करने में जरूर कई कमियां सामने आती है लेकिन सरकार ने निरंतर मॉनिटर करते हुए उन्हें दुरस्त किया। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 95 प्रतिशत फसल खरीद का भुगतान हो चुका है और बाकी बचे 5 प्रतिशत किसानों की भी अदायगी जल्द कर दी जाएगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने धान की पाबंदी पर विपक्ष द्वारा फैलाए गए दुषप्रचार पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने गिरते भू जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए “मेरा पानी-मेरी विरासत” योजना की शुरूआत की थी न कि धान पर पाबंदी लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने किसी भी किसान को धान की खेती करने से नहीं रोका है। उन्होंने बताया कि केवल पंचायती जमीनों पर 35 मीटर से ज्यादा गहरे भू जल स्तर पर धान की खेती करने से मना किया गया है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सरकार ने मात्र ज्यादा भू जलस्तर वाले क्षेत्रों के किसानों से धान की खेती की जगह वैकल्पिक खेती करने का अनुरोध किया है और वैकल्पिक खेती करने वाले किसानों को सात हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । साथ ही दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली बॉर्डर को लेकर कहा कि दिल्ली के लिए हरियाणा की तरफ से बॉर्डर खुले हुए है लेकिन दिल्ली की तरफ से आवाजाही पर रोक लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द दिल्ली, यूपी, हरियाणा तीनों राज्य मिलकर दिल्ली बॉर्डर पर आवाजही के लिए उचित व्यवस्था स्थापित करेगी।

0 comments
bottom of page