top of page
  • globalnewsnetin

बीबीएमबी ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में लोकडाऊन अवधि के दौरान अपने ऊर्जा लक्ष्‍य को पार कर


चंडीगढ़ (गुरप्रीत):भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड ने केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा वित्त

वर्ष 2020-21 की जून 2020 को समापत तिमाही हेतु निर्धारित इसके लक्ष्‍य को पार

करते हुए 131% ऊर्जा उत्‍पादन किया। बीबीएमबी विद्युत घरों में निर्धारित 2543

मिलियन यूनिट के लक्ष्‍य की तुलना में 3326 मिलियन ऊर्जा उत्‍पादन किया।

बीबीएमबी विद्युत घरों की संयंत्र उपलब्‍धता 99.15% दर्ज की गई जो राष्ट्रीय स्तर

पर 91.28% की संचालन उपलब्‍धता से काफी ऊपर है। पारेषण उपलब्धता 99.84%

दर्ज की गई जो पन बिजली घरों के लिए 98.5% की मानक उपलब्धता से कही अधिक

है।

यह उल्‍लेखनीय है कि बीबीएमबी के उत्पादन केन्द्रों की शेडयूलिंग जून 2016

से उपलब्धता आधारित प्रशुल्क (एबीटी) की परिधि के अन्तर्गत आ गई है। बीबीएमबी

ने इस व्‍यवस्‍था के अंतर्गत विचलन निपटान तंत्र (डीएसएम) के माध्यम से जून

2020 के अंत तक 92.47 करोड़ रुपये अर्जित किए। बीबीएमबी ने यह उपलब्धि

संसाधनों के इष्‍टम उपयोग और बीबीएमबी उत्‍पादन केन्‍द्रों से उत्‍पादित ऊर्जा के

रियल टाईम उत्‍पादन शेडयूल, वास्तविक ऊर्जा उत्‍पादन की चौबीसों घण्‍टे करीब से

निगरानी तथा मशीनों के परिचालन से प्राप्‍त की।

श्री डी.के. शर्मा, अध्यक्ष, बीबीएमबी ने बीबीएमबी के सभी कर्मचारियों को

सिंचाई और विद्युत क्षेत्रों मे उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए उनके अथक, प्रयासों और

कोविड-19 लोकडाऊन अवधि के दौरान भी लक्ष्‍य को पार करने के उनके प्रयासों हेतु

बधाई दी।

0 comments
bottom of page