top of page
  • globalnewsnetin

भारतीय एकता मंच ने बैठक में कई मुद्दों को लेकर की चर्चा


मोहाली: भारतीय एकता मंच ने सेक्टर 56 स्थित होटल एमिनस में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने की। बैठक में भारतीय एकता मंच के सदस्यों ने कई मुद्दों पर बातचीत की, जिनमें मुख्य तौर पर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में हो रही चोरी और छीना झपटी की वारदातों को लेकर

पुलिस और प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की गई है ताकि लोगों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इस मौके पर खरड़ में सड़कों की खस्ता हाल को लेकर भी चर्चा हुई और खरड़ प्रशासन से मांग की गई की खस्ताहाल सड़कों को जल्द से जल्द रिपेयर करके लोगों को परेशानी से निजात दिलाई जाए। वहीं मोहाली में दारा स्टूडियो में हर रोज ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन से मांग की गई है कि दारा स्टूडियो चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाए, ताकि ट्रैफिक समस्या से निजात पाई जा सके और दिन प्रतिदिन हो रहे हादसों को रोका जा सके। वहीं बैठक में यह भी मुद्दा उठाया गया कि चंडीगढ़ में दो पहिया वाहनों की पार्किंग जल्द से जल्द फ्री की जाए, ताकि लोगों को आर्थिक रूप से राहत मिल सके। बैठक में सभी सदस्यों ने फैसला लिया कि इन सभी मुद्दों को लेकर प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र जैतक प्रेसिडेंट कन्वीनर पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी सुभाष गुप्ता अध्यक्ष ममता बंसल सेक्टरी, सुनीता ठाकुर वाइस प्रेसिडेंट और नीरू मौजूद रहे।

0 comments
bottom of page