top of page
  • globalnewsnetin

मस्कट, जय- विजया और हरियाणा के धाकड़ ने मचा रखी है धूम


खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में खिलाड़ियों का कर रहे उत्साहवर्धन

दर्शकों का भी कर रहे मनोरंजन

चंडीगढ़ (अदिति) - खेलों के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल व उत्साह बनाए रखना तथा दर्शकों का मनोरजन होना दोनों ही बहुत जरूरी होता है। इसी कड़ी में पंचकूला में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में मस्कट, जय-विजया और धाकड़ यह काम बखुबी कर रहे हैं।


हरियाणवी व पंजाबी गानों पर मचा रखी है धूम

जब भी कोई टीम या खिलाड़ी किसी भी प्रतियोगिता में जीत हासिल करता है तो खिलाड़ियोें के साथ जय-विजया और धाकड़ हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर जमकर नाचतेे हैं और यही नहीं खिलाड़ी खुशी में उन्हें ऊपर उठाकर भी खूब मस्ती करते है। इस दौरान मैदान में बैठे दर्शक व खेल प्रेमी भी उत्साहित होकर झूमने लगते हैं।


जय-विजया और धाकड़ के साथ सेल्फी का भी खूब क्रेज

ताऊ देवी लाल स्टेडियम के अंदर आते ही दर्शकों के मन में जय-विजया और धाकड़ के साथ सेल्फी लेनी की इच्छा प्रबल हो जाती है। स्टेडियम में जगह-जगह स्थापित सेल्फी पॉइंट्स पर सेल्फी लेने के साथ-साथ मैचों के दौरान शामिल मस्कटस के साथ भी दर्शकों व खेल प्रेमियों में सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है। जय-विजया और धाकड़ खुशी से सभी के साथ सेल्फी लेते हैं।


विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ दिया जा रहा है धाकड़ सूवनियर

खिलाड़ियों के विजयी होने पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की यादों को चिर स्थाई सजोएं रखने के लिए मेडल के साथ-साथ हरियाणा का धाकड़, सूूवनियर के रूप में दिया जा रहा है, जिसे लेते ही खिलाड़ी प्रसन्न हो जाते हैं।


हरियाणा की शान है धाकड़

जब भी देश में खेलों की बात आती है तो हरियाणा का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योंकि प्रदेश का हर खिलाड़ी धाकड़ है। हरियाणा में ऐसे व्यक्ति को धाकड़ कहा जाता है जो अत्याधिक मजबूत और दमदार होता है। हरियाणा के खिलाड़ी भी धाकड़ है जो खेल के दौरान होने वाले दवाब को झेलते हुए भी अपना परचम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में भी हरियाणा के खिलाड़ी सबसे आगे हैं।

0 comments
bottom of page